- शनिवार को सेमी फाईनल और फाईनल मैच होगा
रुद्रपुर। कोर्फबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की जा रही 28वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा 20वीं फैडरेशन कप का आयोजन अमेनिटी पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा ने बताया कि कोर्फबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हिमांशु तथा सचिव एबिन थैमस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज के दिन हुए मुकाबलों में सबसे पहले जुनियर वर्ग में केरला की टीम ने 13-4 से राजस्थान की टीम को हराया। छत्तीसगढ और हरियाणा के मध्य खेला गया दूसरे मैच में हरियाणा की टीम 11-02 से विजयी रही। तमिलनाडू व हरियाणा के मैच में हरियाणा की टीम 13-09 के अंतर से विजयी रही। जम्मू कश्मीर की टीम उत्तर प्रदेश की टीम से 04-05 के स्कोर से हार गई। सीनियर की टीमों में महाराष्ट्र की टीम ने हिमाचल की टीम को कड़े मुकाबले में 12-10 के स्कोर से हराया। तमिलनाडू व जम्मू कश्मीर के मध्य खेला गया गया। जिसमें जम्मू कश्मीर की टीम 07-04 के स्कोर से विजयी रही। इस अवसर पर भारतीय टीम के कोच राजेश सैनी, बीआर सुमन, प्रदीप कुन्डू, अशोक कुमार, संतोष, पीके पोदार आदि सदस्य मौजूद रहे। जिनके दिशा-निर्देशन में सभी मुकाबलों को संम्पन्न करवाया गया। दोनों वर्गों में सेमी फाईनल व फाईनल मैच कल खेले जाएँगे।