ललितपुर। ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बम्होरी सर में अनियंत्रित कार ने दो लोगों को कुचल दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बम्होरी से गुजर रही कार ने पहले एक बाइक चालक को टक्कर मारी जिससे बाइक चालक कुलदीप (20) की मौके पर मौत हो गई। इसी दौरान इस मार्ग पर पैदल जा रहे गोविंद रैकवार (30) को कर ने कुचल दिया। दोनों घटनाओं से अनियंत्रित हुई कार कुछ आगे जाकर पेड़ से टकरा गई। ग्रामीणों ने गाड़ी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से कार्रवाई की मांग कर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ और एडीएम पहुंच रहे है।