नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर रहेंगे। पीएम झारखंड के देवघर में देवघर एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे और प्रदेश को 16800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा वे बिहार की राजधानी पटना भी जाएंगे। उधर उद्धव ठाकरे अब शिवसेना के सांसदों की बगावत खेल रहे हैं। इसी बीच गोवा कांग्रेस में भीषण घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने खुद पार्टी नेता दिगंबर कामत पर बड़े आरोप लगाए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।