गुजरात। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं टी-20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 चरण का आज आखिरी दिन है। रविवार को ग्रुप-बी के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे भले ही कमजोर टीम हो लेकिन उसके खिलाफ होने वाला मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही COP 27 का 27वां संस्करण रविवार (आज) से शुरू होगा। मिस्र के शर्म अल-शेख में छह से आठ नवंबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंच चुके हैं।
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री भावनगर में एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।