नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना की अगली लहर की आशंका के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी कड़ी में देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं जबकि कुल 31 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख के पार है। दरअसल, तीन जुलाई को जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में इस समय सक्रिय केस लोड यानी कुल एक्टिव मामले 1,11,711 हैं। सक्रिय मामले की दर 0.26% है जबकि रिकवरी रेट फिलहाल 98.54 फीसदी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 13,929 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,28,65,519 पहुंच गया है।