नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। मुस्तफाबाद के बाबू नगर चने वाली गली में रविवार सुबह करीब पांच बजे एक तीन मंजिला मकान ढह गया। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अब तक चार लोगों को बचाया जा चुका है। चारों लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल के अधिकारियों ने बताया कि और घायलों की तलाश की जा रही है।