लखनऊ। जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले शैलेंद्र ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया। आनन फानन तीनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां शैलेंद्र और उसकी 16 साल की बेटी प्राची की मौत हो गई। वही पत्नी की भी कुछ देर बाद मौत हो गई। तीनों के खुदकुशी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को घर में सुसाइड नोट मिला है जिसके कारण कहा जा रहा है कि आत्महत्या का कारण लेन-देन है। शैलेंद्र नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात बताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम छत्रपाल सिंह के मुताबिक विस्तार इलाके से सुल्तानपुर गांव में शैलेंद्र परिवार सहित रहते हैं। परिवार में पत्नी गीता और 16 साल की बेटी प्राची है। तीनों ने बुधवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। ऐसे में हालत बिगड़ गई। आनन-फानन आसपास के लोगों ने रिश्तेदार को सूचना दी और ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां शैलेंद्र और प्राची की मौत हो गई। पत्नी की गीता की हालत गंभीर बनी हुई थी हालांकि, कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर टीम उनके घर गई थी लेकिन सभी ट्रामा सेंटर में थे पुलिस की एक टीम ट्रामा सेंटर पहुंची है। जहां परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक घर के अंदर छानबीन की गई तो एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लेनदेन की बात सामने आ रही है।