तिरुपति। तिरुपति में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में आग लगने से एक डॉक्टर व उनके दो बच्चों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। रेनीगुंटा पुलिस इंस्पेक्टर आरोहण राव ने बताया कि घटना सुबह करीब तीन से चार बजे के आसपास की है। यहां शार्ट सर्किट के कारण घर की पहली मंजिल पर आग लग गई। उन्होंने बताया, घर के भूतल में क्लिनिक संचालित हो रहा था। वहीं डॉक्टर का परिवार पहली व दूसरी मंजिल पर रह रहा था। राव ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस दौरान चलाए गए बचाव अभियान में डॉक्टर की पत्नी व उनकी मां को बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर रवि शंकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उनके 12 साल के बेटे और सात साल की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया, मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।